हमारे बारे में

हम लोग इस वेबसाइट के माध्यम से हिन्दी प्रकाशन जगत और किताबों के बारे में जानने-परखने की कोशिश करेंगे। किताब के बनने और उसके लिखे जाने की अंत:कहानी को जानेंगे। इन दिनों किस तरह की किताबों का चलन है, यही पाठकों के मन के रुझानों को जानने समझने की कोशिश भी करेंगे और एक पुस्तक संस्कृति का निर्माण करने की कोशिश करेंगे। इस वेबसाइट के माध्यम से किताब से जुड़ी हर वह बात करेंगे जो आजतक अछूते रहे हैं।