नयी आमद पुस्तक अंश पुस्तकनामा आलोकधन्वा से संवाद By पुस्तकनामा on Friday, July 7, 2023 पुस्तक आँसू और रोशनी : आलोकधन्वा से संवाद से एक अंश 1 एक रात आलोकधन्वा ने मुझसे कहा : चाँदनी का वह असर है कि वह पक्षियों को भी ठीक से सोने नहीं देती वे डैनों में चोंच डालते हैं और नींद लेने की कोशिश करते हैं फिर चोंच निकालकर देखते हैं : अँधेरा तो …