सारंग उपाध्याय कला उम्मीदों का सवेरा है. कला के औजार ही मनुष्यता को निखारते हैं और उसकी आत्मा संवारते हैं. कला इतिहासकार आर्नल्ड हाउजर ने ठीक कहा है- ”कला उन्हीं की मदद करती है जो उससे मदद मांगते हैं, जो अपने विवेक के संशय, अपने संदेहों और अपने पूर्वग्रहों के साथ उसके पास आते हैं. …