संजीव श्रीवास्तव सिनेमा में साहित्य से सीधा सरोकार रखने वाले लेखकों, कवियों की संख्या कभी कम नहीं रही। शैलेन्द्र ऐसे ही कवि, गीतकार थे जिनकी शख्सियत को आम सिनेमा प्रेमियों से लेकर सरोकारी साहित्यकारों के बीच भी प्रतिष्ठा हासिल थी। संभवत: शैलेन्द्र अकेले ऐसे गीतकार हुए जिनकी लेखनी पर नामधन्य साहित्यकारों ने भी काफी लिखा …